कलेक्टर भिंड ने खाद को लेकर बड़ी कार्रवाई, अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्राली
कलेक्टर भिंड ने खाद को लेकर बड़ी कार्रवाई, अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़े।
प्रदेश में जहां एक और खाद किल्लत की खबरें आ रही हैं, वही भिंड में किसानों को खाद की किल्लत न हो जिसको लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ना सिर्फ खाद केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर रहे बल्कि खाद की बोरियों से भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को मेहगांव के ज्ञानेंद्र पुरा के पास से पकड़कर, जब ट्रैक्टर चालकों से खाद के संबंध में जरूरी दस्तावेज मांगे तो वह उपलब्ध नहीं करा पाए जिसके बाद कलेक्टर ने खाद के दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त कर उप संचालक कृषि कमल कुमार पाण्डेय को मौका स्थल पर बुलाकर दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को उनके सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 140 बोरी यूरिया और 40 बोरी एपीएस की जप्त की गई हैं। कृषि विभाग द्वारा जप्त खाद पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।




