हत्या व डकैती में फरार इनामी बदमाश लहार पुलिस ने दबोचा, आरोपी से हथियार भी बरामद किया।

हत्या व डकैती में फरार इनामी बदमाश लहार पुलिस ने दबोचा, आरोपी से हथियार भी बरामद किया।
भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम को हत्या व डकैती मे फरार चल रहे 3000 रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
दरअसल 29 जून को फरियादी प्रदीप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता पान सिंह अपनी लायसेंसी 315 बोर की बंदूक के साथ घर से बाहर लहार के लिये जा रहे थे तभी 7 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी, जिनमें से एक व्यक्ति उसके पिता की लायसेंसी बंदूक को उठा कर ले गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया उसके बाद एसपी ने हत्या व डकैती मे फरार चल रहे आरोपी पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था जिस पर लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर दबोह बस स्टैण्ड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के कब्जे से मृतक पान सिंह की एक 315 बोर की लायसेंसी बंदूक भी जप्त हुई है।
सराहनीय भूमिकाः-निरीक्षक रविन्द्र शर्मा या बाला प्रभारी थाना लहार, का प्रआर, 551 सुनील शर्मा, आर. 48 जयकुमार,सुशील शर्मा, आर. 1250 विशाल मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।




