बरोही पुलिस द्वारा भिण्ड जिले में रोड नाईट पेट्रोलिंग गस्त के दौरान बाइक सवार आरोपी से अवैध हथियार बरामद।
बरोही पुलिस द्वारा भिण्ड जिले में रोड नाईट पेट्रोलिंग गस्त के दौरान बाइक सवार आरोपी से अवैध हथियार बरामद।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड संजीव पाठक के निर्देशन एवं डीएसपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में भिण्ड जिले के थाना प्रभारी बरोही अतुल सिंह भदौरिया द्वारा रोड नाईट पेट्रोलिग गस्त दिनांक 28.04.25 के रात्रि में सेमर पुरा तिराह पावई रोड चौधरी स्कूल के पास आ रहे मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल कमांक एमपी 30 जेड सी 7689 की चेकिंग की गयी जिसका नाम मंगल सिंह पुत्र रामविशाल सिंह भदोरिया नि० सेमर पुरा उम्र 40 वर्ष बताया है जिसके कब्जे से एक 315 बोर का कटटा तथा 315 बोर के दो जिन्दा राउण्ड जप्त कर गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया।
बरामद मसरुकाः-01 एक मोटर सायकिल ।02 एक कट्टा 315 बोर। 03 02 राउण्ड जिंदा 315 बोर।
सराहनीय भूमिकाः-
थाना प्रभारी बराही अतुल भदोरिया, सउनि बाबू सिंह जादौन प्रआर० 461 त्रिवेन्द्र सिंह, प्रआर० 90 रामेश्वर शमा, आर० समर्जीत आर० ओमबीर, आर० सौरभ, आर० अनिल तोमर आर० जयशंकर, म०आर० रिंकी तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।




