अपराध
रास्ते के विवाद में चली गोली महिला को लगी, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

रास्ते के विवाद में चली गोली महिला को लगी, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
मामला भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के जौरी अहीर गांव का है, जहां बताया जा रहा है कि रास्ते के विवाद को लेकर आरोपियों के द्वारा 40 वर्षीय सुशीला देवी को गोली मार दी, गोली सुशीला देवी के पैर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है!
फूप थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि जौरी अहीर गांव में रास्ते के विवाद के चलते महिला को गोली लगी है, पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है जहां उसका इलाज जारी है।