ऊमरी पुलिस ने शराब बिक्री करते आरोपी को आठ पेटी अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार।

ऊमरी पुलिस ने अबैध शराब की विक्री करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 40,000 रुपये की 08 पेटी देशी शराब जप्त।
आगामी लोकसभा चुनाब 2024 को दृष्टिगत रखते हुए उक्त चुनाब को निर्भिग्न व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में अबैध शराब एवं अबैध मादक पदार्थ के बिरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया था।
इसी क्रम में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऊमरी निरी. रविन्द्र शर्मा को दिनांक 13/02/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना ऊमरी क्षेत्र के सींगपुरा गाँव के हार में एक व्यक्ति अपने खेत पर बने मकान के बगल से अबैध शराब ईटों के ढेर के पास छिपाकर विक्रय करने के लिये रखे है मुखबिर सूचना पर से सींगपुरा के हार में खेत पर बने मकान के पास पहुंचे जहाँ पुलिस को देख कर ईटों के पास से एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकडा एवं जिसके कब्जे से 08 पैटी देशी शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर कुल 400 क्वार्टर रखे मिले आरोपी से शराब रखने व वेचने का लायसेंस चाहा गया तो उसके द्वारा मौके पर कोई लाइसेंस नहीं होना बताया गया ,आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके से आरोपी के कब्जे से अवैध शराब कुल 72 लीटर कीमती 40,000 रुपये को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना ऊमरी पर आरोपी के विरुध्द अपक्र, 32/24 धारा 34(2) आब. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया गिरफ्तार शुदा आरोपी के विरुध्द पूर्व से अबैध शराब रखने तथा विक्रय करने के 03 अपराध पंजीवच्द है।
जस मसरुका का विवरण:- 08 पेटी देशी मदिरा मसाला शराब कीमती 40000 रुपये
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उनि. मलखान सिंह, प्रआर. आशीष तिबारी, प्रआर राजवीर सिंह, प्रआर, मयंक दुबे, प्रआर. सतेन्द्र यादव, आर. रविन्द्र उपाध्याय, आर. रिंकू सिंह, आर. प्रताप रजक आर विमल सिह भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


