धर्म
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष होने पर बेरिहाई माता मंदिर लहरौली में सुंदरकांड हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन।

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष होने पर लहरौली में सुंदरकांड हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन।
अयोध्या धाम में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, तो वही भिंड जिले के लहरौली बेरिहाई माता मंदिर पर भी भक्तों के द्वारा सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, एवं दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ-साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में बेरिहाई मंदिर के पुजारी उमेशानंद,सरपंच मुनेश राजावत,देवेंद्र सिंह,पप्पू सिंह,वीरप्रताप, प्रदीप राजावत पत्रकार, सत्तन,करूं, राघवेंद्र,बहूरन, निभर्य,राहुल सहित कई लोग शामिल हुए।




