आचार्य शंकर की प्रतिमा अनावरण समारोह के लिये साधु-संतों तथा अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों के इंदौर आगमन का सिलसिला जारी।

आचार्य शंकर की प्रतिमा अनावरण समारोह के लिये साधु-संतों तथा अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों के इंदौर आगमन का सिलसिला जारी।
आगमन पर परम्परागत रूप से किया जा रहा है स्वागत/सत्कार।
19 सितम्बर, 2023 इंदौर संभाग के ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फिट ऊंचाई की बहुधातु की विशाल प्रतिमा के अनावरण समारोह के लिये साधु-संतों और अन्य महात्पूर्ण अतिथियों के इंदौर आगमन का सिलसिला लगातार जारी है। इंदौर पहुंचने पर साधु-संतों और अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों का परम्परागत रूप से स्वागत/सत्कार किया जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट तथा रेल्वे स्टेशन पर स्वागत कक्ष बनाया गया है। इस कक्ष के माध्यम से साधु-संतों और अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों का स्वागत/सत्कार किया जा रहा है। उनका स्वागत सत्कार पुष्पमाला पहनाकर और तिलक लगाकर किया जा रहा है। इस अवसर पर मंगल ध्वनि का वादन भी किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर इंदौर एयरपोर्ट तथा रेल्वे स्टेशन पर अतिथियों के स्वागत/सत्कार तथा उन्हें ससम्मान परिवहन तथा आवास सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है।




