ताजा ख़बरें
टमटम गाड़ियों सहित चालकों को थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने थाना बुलाकर किया संवाद।

पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी जी के निर्देशन में ली गई थाना परिसर में टमटम चालकों की मीटिंग। टमटम चालकों को रोड पर टमटम गाड़ी खड़ी नहीं करने, बीच रोड पर सवारियों को उतारकर किराए के पैसे नहीं लेने, बसों व अन्य सवारी वाहनों के आने पर उनको घेर कर नहीं खड़ा होने, शराब पीकर टमटम नहीं चलाने, टमटम में तेज स्पीकर नहीं बजाने की दी समझाईश।सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हुआ कार्यकम का आयोजन,सामाजिक क्रांति ऑटो टमटम यूनियन के संरक्षक वीरू धनौलिया, उप संरक्षक जितेंद्र बघेल, अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा , उपाध्यकक्ष भारत सिंह बघेल, सचिव मुनील शाक्य ,स्टैंड सचिव जैकी चौहान, स्टैंड अध्यक्ष बबलू नहले कार्यकारिणी सदस्य मोहर सिंह दोहरे ओर बड़ी संख्या में टमटम चालक रहे उपस्थित ।




