No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड में नवनियुक्त कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने खाद एवं अन्य समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन।

भिंड में नवनियुक्त कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने खाद एवं अन्य समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन।

खाद समस्या, मेहंगाई, बेराजगारी जैसी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन एवं ज्ञापन।

भिंड में नवनियुक्त कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल के नेतृत्व किसानों की खाद की समस्या महंगाई बेरोजगारी एवं नगर पालिका में हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोपो सहित, नल जल योजना एवं सीवर योजना में धांधली को लेकर कांग्रेस ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर एडीएम को राज्यपाल के नाम 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है ,इस अवसर पर कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण जिला अध्यक्षों के अलावा राहुल भदौरिया, डॉ राधेश्याम शर्मा, प्रमोद चौधरी सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे। शहर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल ने भाजपा सरकार पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में भिंड नगर पालिका में ऑफलाइन ऑनलाइन पेमेंटों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में नल जल योजना में भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, किसी भी पंचायत में नल जल योजना सुचारू रूप से चालू नहीं की गई है, साथ ही जो सीवर लाइन मंजूर हुई है, वह समय सीमा पर चालू नहीं हो पाई है, ऐसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने एकजुट होकर ज्ञापन दिया और कहा कि अगर किसानों और आमजन की समस्याओं का जल्द हल नहीं हुआ तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और ना ही सरकार को बैठने देगी, सड़क से लेकर संसद तक उग्र आंदोलन करेगी।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button