10 हजार के ईनामी 03 वर्ष पुराने लूट के मामले मे चार आरोपियों को दबोह पुलिस ने दबोचा।

10 हजार के ईनामी 03 वर्ष पुराने लूट के मामले मे चार आरोपियों को दबोह पुलिस ने दबोचा।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लहार के मार्गदर्शन में थाना दबोह पुलिस ने तीन वर्ष पुराने लूट के मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा। दबोह थाना क्षेत्र में दिनांक 24.04.22 को रात्रि करीब 01.45 बजे चार अज्ञात आरोपियों के
द्वारा फरियादी केशविन्द उर्फ कल्लू बुन्देला पुत्र कोकसिंह बुन्देला उम्र 30 साल निवासी ग्राम बेहटा थाना रावतपुरा जिला भिण्ड व उसके साथी के साथ मारपीट कर घटना मे फरियादी की मोटर साईकिल एच.एफ. डीलक्स क्र एम.पी 30 एम.पी. 9586 और दो मोबाईल एवं 10 हजार रूपये लूटपाट कर छीन लिये थे घटना करने के बाद अज्ञात आरोपी फरार हो गये थे जिनकी तलास समय समय पर थाना दबोह पुलिस के द्वारा की गई किन्तु आरोपियों का कहीं कोई पता नही चला था फरियादी के द्वारा पुनः श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड डॉ. श्री असित यादव के यहाँ तीन चार बार घटना के संबंध में शिकायत की थी तब श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर थाना प्रभारी दबोह को एक टीम गठित कर मामले का खुलाशा करने के संबंध में सख्त निर्देश दिये गये थे तब थाना प्रभारी दबोह के द्वारा अपनी टीम के साथ व सायब सैल भिण्ड की मदत से मामले सदर मे बारीकी से विवेचना कर अज्ञात आरोपियों की पता तलास जारी की गई। दिनांक 09.10.24 को घटना मे लूटे हुए मोबाईल की लोकेशन व सीडीआर. के आधार पर एक टीम बबीना झांसी तरफ भेजी गई थी जो लगातार तलास करती रही तथा दूसरी टीम दिनांक 10.06.24 को झांसी तरफ रवाना की गई थी टीम के द्वारा सायबर सैल की मदत से घटना मे लूटे हुए मोबाईल की लोकेशन के आधार पर तीन संदेहियों को उठाया और उनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई जो आरोपियों ने रावतपुरा क्षेत्र मे रहने वाले एक अन्य साथी की मदत से उक्त घटना को अंजाम दिया था टीम के द्वारा फरार चारों आरोपियों से पूछताछ की गई जो सभी ने अपराध करना कबूल किया है आरोपियों के द्वारा पूर्व मे थाना चिरगाँव, थाना बबीना, थाना मोंठ, थाना बडागाँव, थाना गुरसराय क्षेत्र मे अवैध हथियार, चोरी , लूट, डकैती, जान से मारने की नियत से हमला करना, नकबजनी, अबैध मादक पदार्थ रखना जैसे विभिन्न धाराओ के अपराध घटित किये गये है आरोपीगण शातिर बदमाश है। आरोपियों से घटना मे लूटा हुआ एक मोबाईल और 1700 रूपये बरामद किये गये है आरोपियों के द्वारा लूट करने के बाद मोटर साईकिल क्र. एम.पी. 30 एम.पी. 9586 को घटना करने के बाद पुलिस के डर की बजह से बिजौली चौकी के आगे ढावा के पास थाना प्रेमनगर झांसी में फेंक दिया था जिसे कुछ दिन बाद बिजौली चौकी ने लावारिस हालत मे जप्त कर लिया था घटना मे लूटी हुई मोटर साईकिल को मान. न्यायालय के आदेश से चौकी बिजौली से बरामद किया जावेगा। चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय लहार मे पेश किया गया है
सराहनीय भूमिका-
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरी० राजेश शर्मा, उनि भानसिंह सिसोदिया, सउनि ओमकार सिंह तोमर, प्र.आर. 46 आकाश केन रजत, आर. 587 आनंद कुशवाह, आर. 743 सतेन्द्र सिंह, आर. भिण्ड के प्रभारी सउनि सत्यबीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही है। प्रआर. 939 आबिद बेग, आर. 427 212 रणजीत सिंह एवं सायबर टीम




