कोतवाली, देहात, ऊमरी, नयागांव, भारौली, बरोही के विवेचकों का प्रशिक्षण किया गया आयोजित एवं कानूनी किताबों का किया गया वितरण।

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, भापुसे, एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार पाठक, रापुसे के निर्देशन में नगर पुलिस अनुभाग के कोतवाली एवं देहात थाना, एवं मुख्यालय पुलिस अनुभाग के ऊमरी, नयागांव, भारौली, बरोही के विवेचको, एचसीएम, कोर्ट एवं वारंट मुंशी तथा सीसीटीएनएस आरक्षकों को नए कानून के प्रावधान, एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस जस्टिस एक्ट एवं हाल ही में जारी पुलिस मुख्यालय के नवीन परिपत्रों के संबंध में प्रशिक्षण दीपक तोमर, रापुसे, डीएसपी हेडक्वाटर द्वारा दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से तलाशी एवं जप्ती की प्रक्रिया एवं उसकी वीडियोग्राफी, हैश वैल्यू निकालने का तरीका, जीरो एफआईआर, ई एफआईआर, अपराधों में प्राथमिक जांच, हडकडी लगाने का प्रावधान, नए कानून में पूरक विवेचना, फरियादियों को 90 दिवस में प्रगति उपलब्ध कराना, एट्रोसिटी एक्ट में वीडियोग्राफी एवं अन्य प्रावधान, जेजे एक्ट में आयु का प्रमाण एवं अन्य प्रावधान, मालखाना संधारण, थाने के रजिस्टरों का संधारण, आदि के बारे में बताया गया। साथ ही समंस वारंट की तामीली आदि के संबंध में कोर्ट वारंट मुंशी एवं न्यायालय के कोर्ट मोहर्रिर की मीटिंग आयोजित की गई, एवं अज्ञात वाहन के एक्सीडेंट के मामलों में हिट एंड रन स्कीम 2022 के प्रावधानों के क्रियान्वयन की मीटिंग एवं समीक्षा आयोजित की गई।
साथ ही उक्त थानों के प्रत्येक बीट स्तर पर BNS, BNSS, BSA, Posco Act, SCST Attrocity Act, Juvinile Justice act की किताबें मार्गदर्शन हेतू उपलब्ध रहे, इसके लिए उक्त किताबों का बीट अनुसार वितरण किया गया।




