बाल विवाह रोकने हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित, बाल विवाह होने संबंधी स्पष्ट जानकारी होने पर 8319520549, 9977516253 नम्बरों पर दें सूचना।
बाल विवाह रोकने हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित, बाल विवाह होने संबंधी स्पष्ट जानकारी होने पर 8319520549, 9977516253 नम्बरों पर दें सूचना।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड ने बताया है कि देव उठनी ग्यारस 01-02 नवम्बर 2025 एवं उसके पश्चात विवाह मुहूर्तों के अवसरों के दौरान होने वाले विवाहों में बाल विवाह रोकथाम के लिए खण्ड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है।
इसके अतिरिक्त बाल विवाह रोकने हेतु जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसमें जितेन्द्र कुमार शर्मा (ऑकडा विश्लेषक) मो० नं. 8319520549 एवं आनन्द मिश्रा (लेखापाल) मो० नं. 9977516253 है। यदि किसी व्यक्ति को बाल विवाह होने संबंधी स्पष्ट जानकारी प्राप्त है, तो उक्त नम्बरों पर फोन अथवा व्हॉट्सअप कर या संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अथवा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को अवगत कराया जा सकता है।




