No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाए : भदौरिया

फूफ में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। भाजपा की शिवराज सरकार ने 18 सालों में सिर्फ महंगाई और भ्रष्टाचार दिया है। विकास के नाम पर गुणवत्ता हीन सडक़े, डंपर घोटाले और व्यापम घोटाले कर युवाओं का भविष्य चौपट किया है। ये बात कांग्रेस जिला महामंत्री एवं सूरपुरा ब्लॉक के प्रभारी शैलेन्द्र भदौरिया ने फूफ में आयोजित कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में कही।
भदौरिया ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से पूरी तरह से त्रस्त है, इसलिए कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य करें।
तो सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल भारद्वाज ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने की सरकार में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में 100 यूनिट 100 रुपए बिजली और किसानों का कर्ज माफ जैसी योजनाएं चलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है, इसलिए हमारी कांग्रेस सरकार आते ही माता-बहनों को हर माह 1500 रुपए सरकार देगी। साथ ही गैस सिलेण्डर आपको सिर्फ 500 रुपए में कमलनाथ ने देने का वादा भी किया है।
संगठन मजबूती का आधार है हाथ जोड़ो अभियान
संगठन मंत्री इरसाद अहमद ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सिर्फ भाजपा की जनविरोधी नीतियों को ही पोल खोलने का ही नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने का भी आधार है, कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर जाकर कांग्रेस पार्टी की विचार धारा को आगे बढ़ाते हुए लोगों को जोडऩे का काम करें, साथ ही अच्छा कार्य करने वालों को पार्टी में नई जिम्मेदारी प्रदान की जाएगी। कार्यकर्ता मण्डल, सेक्टर के जिम्मेदार लोगों को साथ लेकर बूथ जीतने की योजना तैयार करें और 2023 में प्रदेश में फिर से सरकार और अटेर में कटारे की जीत को सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम को जिला महामंत्री राजेश शर्मा, दीपू दुबे, गोपाल राजावत, डॉ. जितेन्द्र दीक्षित, राजेन्द्र चौधरी, संजू त्रिपाठी, शेर मुहम्मद आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जेठे चौधरी, खुशीलाल, दुर्गाप्रसाद चौधरी, संतोष चौहान, पंकज, दिनेश चौधरी, आजाद खान, लाल खान, बाबू खान, नरेश चौधरी, अजय, उमाशंकर पटेल, रविन्द्र दुबे, रामसिया जाटव, पवन यादव आदि उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button