ताजा ख़बरें
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स ने छात्रों के लिये भिण्ड शहर में कैम्प मोड में संचालित आधार पंजीयन केन्द्र का किया निरीक्षण।
संबंधित आधार सुपरवाईजर को अधिक से अधिक छात्रों के इन्रोमेंट करने हेतु प्रेरित किया।

जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स द्वारा छात्रों के लिये भिण्ड शहर में कैम्प मोड में संचालित आधार पंजीयन केन्द्र पीएम श्री स्कूल 17वीं वाहिनी भिण्ड एवं सीबीएससी बोर्ड सिटी सेन्ट्रल स्कूल छौलियाना मोहल्ला भिण्ड का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित आधार सुपरवाईजर को अधिक से अधिक छात्रों के इन्रोमेंट करने हेतु प्रेरित किया।
भिण्ड शहर में वर्तमान में निरंजना मैरिज गार्डन के सामने भारौली रोड़ भिण्ड, बैंक ऑफ बडौदा, एक्सिस बैंक, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, एसबीआई बैंक शाखा गल्ला मण्डी भिण्ड, मेन पोस्ट ऑफिस भिण्ड में स्थाई आधार पंजीयन केन्द्र संचालित है एवं शासकीय आईटीआई कॉलेज भिण्ड में आधार केन्द्र पर मोबाइल नम्बर एवं पता परिवर्तन कराया जा सकता है।




