प्रयागराज जा रही ट्रैवलर बस पलटी, एक दर्जन श्रद्धालु घायल।
प्रयागराज जा रही ट्रैवलर बस पलटी, एक दर्जन श्रद्धालु घायल।
मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती।
गोहद चौराहा बंजारा पुरा के पास देर रात की घटना।
घटना भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के बंजारापुरा के पास की बताई जा रही है जहां ग्वालियर से श्रद्धालु प्रयागराज के लिए ट्रैवलर बस से जा रहे थे, तभी गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के बंजारा के पुरा के पास देर रात ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई, बस पलटने के बाद चीख पुकार मच गई, आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर गोहद चौराहा थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को बस से निकालकर गोहद अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि बस में दो परिवार के लोग सवार होकर ग्वालियर से प्रयागराज के लिए जा रहे थे, तभी देर रात गौहद चौराहा थाना क्षेत्र के बंजारा के पास पुरा के पास बस पलटने के कारण हुआ हादसा, जिसमें करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी गोहद अस्पताल में भेजा गया है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




