सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस की गांजा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही,दो आरोपी गांजा की तस्करी करते हुए पकड़े।

सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस की गांजा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही,दो आरोपी गांजा की तस्करी करते हुए पकड़े।
पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड निरी. बृजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व जिला भिण्ड में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही जारी है। थाना सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत दो आरोपीगणों को बडी मात्रा में गांजा सहित दबोच लिया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 08.08.25 को गुप्त सूचना प्राप्त हुयी कि मेला ग्राउण्ड परिसर में दो व्यक्ति गांजा सप्लाई करने हेतु एक थैला में गांजा मोटरसाईकिल से ले जा रहे है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स द्वारा घेराबन्दी कर दबिश देकर दोनों आरोपीगणों को गांजे से भरा थैला सहित पकड लिया गया। आरोपीगणों के कब्जे से कुल 951 ग्राम कीमती करीब 15000 रूपये का जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपीगणों को उपलब्ध हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोत व खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है।
जप्त मसरूका-गांजा 951 ग्राम,मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरी बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि देवीदीन अनुरागी, उनि कल्याण सिंह यादव, उनि सोहनीश तोमर, प्रआर सियानन्द, आर सन्दीप राजावत, दीपक राजावत, अभिषेक यादव, जितेन्द्र, सौरभ शर्मा की अहम भूमिका रही।




