प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र एवं भारत आयुष्मान योजना भारत सरकार का महत्वपूर्ण मिशन- सांसद संध्या राय।
सांसद संध्या राय ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, अनियमिताओं को लेकर दिए निर्देश।
सांसद संध्या राय ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, अनियमिताओं को लेकर दिए निर्देश।
प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र एवं भारत आयुष्मान योजना भारत सरकार का महत्वपूर्ण मिशन- सांसद संध्या राय।
भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र,आयुष्मान भारत कार्ड योजना कक्ष, प्रसूति वार्डं तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जिला अस्पताल परिसर के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया,और उन्होनें व्यवस्थाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुरस्त बनाने के लिए अस्पताल परिसर के सिविल सर्जन डाॅ.आर.के.राजौरिया को आवश्यक निर्देंशित करते हुए मरीजों को सर्वसुविधायें एवं जनऔषधि दवाईयां भारत कार्ड योजना का लाभ जनता को दिलाने के लिए कहा कि किसी भी गरीब से गरीब हर समाज के मरीजों को भारत सरकार की स्वास्थ्य दिशा में योजनाओं का लाभ दिलाया जायें,ताकि वह अपना इलाज आसानी से करा सकें।
*सांसद संध्या राय ने जन ओषधि केंद्र का निरीक्षण किया!*
भिण्ड-दतिया लोकसभा क्षेत्र सांसद संध्या राय ने कहा कि प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कर्मचारियेां से जनऔषधि केन्द्र के व्यवस्थाओं एवं मरीजों को मिलने वाली दवाईयां की सुविधा के लिए चर्चा की,मौजूदा स्टाफ ने बताया कि जनऔषधि केन्द्र ज्यादा भीतरी होने से मरीजों को लाभ दवाईयों का नही मिल पाता है। यहां से दूसरी जगह काॅर्नर पर शिफ्ट करेगे, तो निश्चित ही मरीजों को लाभ प्राप्त होगा। ज्यादा अंदर कक्ष होने से मरीज यहां तक नही आ पाते और इस कारण वह मेडीकल पर दवा लेने पहुंचते है अगर औषधि केन्द्र अस्पताल के काॅर्नर के समक्ष होगा तो जिसका प्रचार-प्रसार भी ज्यादा किया जायेगा। और मरीजों को सस्ते कीमत पर दवाईयां गुणवत्ता आधार पर प्राप्त हो सकेगी।
*प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार की आयुष्मान एवं जन ओषधि योजना लाभकारी-सांसद!*
भिण्ड-दतिया लोकसभा क्षेत्र सांसद संध्या राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के महत्वपूर्णं योजना जनऔषधि केन्द्र प्रमुख मिशन है। स्वास्थ्य की दिशा में हर गरीब मरीज को जनऔषधि केन्द्र की दवाईयां हर रोग की उपलब्ध कराई जा रही हैं। सांसद संध्या राय ने कहा कि अस्पताल परिसर में बनाये गये आयुष्मान भारत कार्ड योजना के रुम का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कर्मचारियों से आयुष्मान भारत कार्ड योजना की वास्तविकता को जाना,और निर्देशित किया कि आयुश्मान भारत कार्ड योजना भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण अंग है,हर व्यक्ति का आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर योजना का लाभ जनता को दिलायें।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




