No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लिया नमूना।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लिया नमूना।
खाद्य कारोबारकर्ताओं को स्वच्छता रखने एवं खाद्य सामग्री को ढंककर रखने दिए निर्देश।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं अभिहित अधिकारी/ सीएमएचओ भिण्ड डॉ जे.एस. यादव के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी ने ग्राम परा में स्थित पुरोहित स्वीट्स सेंटर, परी स्वीट्स, बंटी फास्ट फूड, रवि मोमोस सेंटर, नीरज फास्ट फूड का निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को स्वच्छता रखने एवं खाद्य सामग्री को ढंककर रखने निर्देश दिए।
पुरोहित स्वीट्स सेंटर के प्रो. सुरेन्द्र पुरोहित से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का नमूना लेकर जले हुए 06 किलो तेल को मौके पर नष्ट कराया एवं नोटिस दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोनी ने फास्ट फूड के ढेलों के संचालकों को खाद्य पदार्थ में परमिटेड फूड कलर की कम से कम मात्रा प्रयोग करने निर्देश दिए। ग्राम बलारपुरा तहसील अटेर में संचालित संतोष सिंह नरवरिया की डेयरी से मावा एवं घी के नमूने संग्रहित किए गए।

a

Related Articles

Back to top button