ताजा ख़बरें
पुलिस महानिदेशक ने “नशे से दूरी है जरूरी” को प्रदेश स्तर पर सफल संपन्न कराने को लेकर भिंड एसपी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

पुलिस महानिदेशक ने “नशे से दूरी है जरूरी” को प्रदेश स्तर पर सफल संपन्न कराने को लेकर भिंड एसपी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
म.प्र.पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के द्वारा भिंड SP डॉ असित यादव को “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान को प्रदेश स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न करवाने एवं “Say No to Drugs” में नवाचारों को अपनाकर समुदाय उन्मुख कार्य संपादन कर पुलिस और जनता के संबंधों को प्रभावी बनाने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।




