No Slide Found In Slider.
Breaking News

अमायन पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए दो ट्रक एवं पांच ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े।

अमायन पुलिस ने 2 ट्रक व 5 ट्रैक्टर-टॉली को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा।भिण्ड जिले में रेत के अवैध उत्खनन परिवहन एवं ओवर लोडिंग वाहनों पर पूर्णत अंकुश लगाने के उद्देश्य से भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं आरकेएस राठौर एसडीओपी मेहगांव के मार्गदर्शन में थाना अमायन पुलिस द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान दो ट्रक ओवर लोड रेत से भरे हुये अवैध परिवहन करते पकड़े गये जिन्ह लाकर थाने सुरक्षार्थ रखा गया ।इसीप्रकार दिनांक 24.03.23 को सुबह थाना अमायन पुलिस इलाका भ्रमण हेतु निकली तो उसे दौराने भ्रमण 05 ट्रैक्टर ट्रॉली मय रेत से भरे हुये मिले जिनको पुलिस बल के सहयोग से रोका गया तो 02 ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस के भय से छोड़कर भाग गये शेष तीन ट्रैक्टर चालको से रेत के परिवहन करने की रॉयल्टी चाही जो उनके द्वारा नहीं होना बताया शेष उक्त सभी 05 ट्रेक्टर ट्रॉली को जिनमें 03-04 पटा लगे होकर चोटी तक रेत ओवर लोड भरा हुआ था, को मौके पर जब्त कर थाने लाकर सुरक्षार्थ रखा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमायन उ.नि सुनील सिकरवार प्रआर० कमल सिंह, प्रसरण योगेश कुमार, आर० अजीत, आर० राजकुमार, आर० मनोज, आर जितेन्द्र आर चालक शिशुपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button