No Slide Found In Slider.
Breaking News

भूतपूर्व सैनिकों ने 3 दिन में नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में हुई करीब एक दर्जन मोतों को दुखद बताया, उनकी आत्मा की शांति के लिए एक दिवसीय उपवास व हनुमान चालीसा का किया पाठ, नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की सरकार से करी मांग।

भूतपूर्व सैनिकों ने 3 दिन में नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में हुई करीब एक दर्जन मोतों को दुखद बताया, उनकी आत्मा की शांति के लिए एक दिवसीय उपवास व हनुमान चालीसा का किया पाठ, नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की सरकार से करी मांग।

भिड ,जिले के सर्किट हाउस स्थिति शहीद स्मारक पर आज भूतपूर्व सैनिकों ने एक दिन का उपवास रखा तथा मृतक आत्माओं को शांति मिले हे ईश्वर सरकार में बैठे लोगों को सद्बुद्धि मिले हमारे नौजवान रोज काल के गाल में जा रहे हैं। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भूतपूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह रिटायर्ड ने बताया कि हमारे संत समाज जिला अध्यक्ष पूज्य संत कालीदास महाराज तीन दिन के लिए उपवास पर हैं, सैनिक हमेशा अपनी धरती जन्म भूमि के लिए लड़ता है, आज हम भूतपूर्व सैनिकों का धर्म है कि अपने भिंड के लोगो की जान बचाने के लिए आगे आए हम सभी भूतपूर्व सैनिक और पूज्य संत समाज के साथ मिलकर आने वाली 01 मार्च को मीटिंग कर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे, आज शहीद स्मारक पर उपवास में बैठने वालो में राममिलन सिंह शिवरतन सिंह तोमर प्रताप भान सिंह, यशवंत सिंह, ब्रिजेन्द्र सिंह भदौरिया, एन के शर्मा, नवल सिंह कुशवाह, रमेश सिंह पाल, हरिसिंह कुशवाह , पुष्पराज सिंह कुशवाह ,रामसनेही , सुनील फौजी, अशोक सोनी निडर , प्रहलाद शर्मा , रामजीलाल बघेल, बलबीर सिंह बघेल राधे श्याम हुकुम सिंह,राम लछमन, रामप्रकाश सिंह, गजेन्द्र सिंह, बादशाह खान कप्तान सिंह राम स्वरूप सिंह सहेश सिंह , अशोक सिंह भदौरिया, देवेंद्र सिंह तोमर , समाज सेवी राजेश यादव , एडवोकेट सर्वेश यादव , समाज सेवी अंशु यादव , गोलू यादव , एलेश यादव जी सहित सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक समाज सेवी युवा शामिल रहे।

a

Related Articles

Back to top button