जिले की समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) संस्थाओं पर स्वास्थ्य शिविरों का हुआ आयोजन।

जिले की समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) संस्थाओं पर स्वास्थ्य शिविरों का हुआ आयोजन।
नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाऐं थीम पर लगाए गए शिविर।
म.प्र. शासन आयुष विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) संस्थाओं पर प्रतिमाह विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आज जिले की समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) संस्थाओं पर नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाऐं थीम पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। म.प्र. शासन आयुष विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी लाने तथा नवजात एवं शिशुओं के बेहतर विकास, उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने तथा बार-बार होने वाली व्याधियों जैसे न्यूमोनिया, कुपोषण आदि को दूर करने में आयुष चिकित्सा के योगदान को बढ़ाने हेतु इन शिविरों का आयोजन किया गया। डॉ. नीलम कुशवाह के अनुसार प्रायः ग्रामीण आयुष चिकित्सा को युवाओं और बुजुर्गों तक ही सीमित रखते हैं जबकि यह नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य में भी बहुत कारगर है। हमारी संस्थाओं पर सामुदायिक आयुष चिकित्साधिकारी इसमें महती भूमिका निभाते हैं। वर्तमान में जिले में 21 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) संस्थाएं संचालित हैं।




