No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी, दुग्ध वाहनों एवं चिलिंग सेंटर पर कार्यवाही कर लिए नमूनें।

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी, दुग्ध वाहनों एवं चिलिंग सेंटर पर कार्यवाही कर लिए नमूनें।

कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में आज 08 अगस्त 2024 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा भिण्ड स्थित दुग्ध चिलर सेंटर एवं दुग्ध सप्लाई करने वाले वाहनों पर कार्यवाही कर दूध के नमूने लिए गए।
जिसमें वी.आर.एस फूड्स लि. मिल्क चिलिंग सेंटर कीरतपुरा रोड भिण्ड, अमन डेयरी, मिल्क चिलिंग सेंटर कीरतपुरा रोड भिण्ड, समरथ सिंह की डेयरी का वाहन क्र. MP07 GA 8104, मलखान डेयरी, ग्राम लावन भिण्ड का वाहन क्र. MP07 GA 6501, वीरेन्द्र डेयरी, ग्राम गोरम, भिण्ड का वाहन क्र. MP30 G 1451 एवं MP30 G 1386 से नमूने लेकर कार्रवाई की गई।

a

Related Articles

Back to top button