ताजा ख़बरें
315 बोर के अवैध हथियार देशी कट्टे के साथ आरोपी को लहार पुलिस ने किया गिरफतार।

315 बोर के अवैध हथियार देशी कट्टे के साथ आरोपी को लहार पुलिस ने किया गिरफतार।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन एवं लहार एसडीओपी के मार्गदर्शन में लहार थाना लहार रविंद्र शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पठान बाबा की मजार के पास गढ़ी वार्ड क्र 06 लहार के पास एक व्यक्ति को अवैध कट्टा सहित पकड़ा जिसके पास जिंदा राउण्ड भी मिला है।आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी से पूछताछ उपरान्त न्यायालय प्रस्तुत किया जावेगा।
बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना लहार में हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी,शराब के लिए पैसे मांगने, साधारण मारपीट, अवैध शराब विक्रय एवं अवैध हथियार रखने के कुल 19 मामले पंजीबद्ध हैं।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




