No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरकार स्व-सहायता समूह को हरसंभव मदद करती है : शर्मा

जनशिक्षण संस्थान भिण्ड में क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में शुक्रवार को प्रशिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आईटीआई भिण्ड के प्राचार्य योगेश शर्मा एवं व्याख्याता प्रहलाद शर्मा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। उसके पश्चात जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के प्रभारी निदेशक एवं कार्यक्रम अधिकार दिनेश शर्मा ने मुख्य अतिथि प्रहलाद शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि योगेश शर्मा ने उपस्थित सभी प्रशिक्षकों को स्व-सहायता समूह की स्थापना व संचालन पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन शिक्षण संस्थान से हुनर सीखकर आप लोग स्व-सहायता समूह बनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए जिस विषय में कुशल हो उससे संबंधित कार्य करें। सरकार स्व-सहायता समूह को हरसंभव मदद करती है। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों व प्रशिक्षणार्थियों से कार्य में आने वाली बाधाओं-समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही सभी को अपने हुनर को निखारने के लिए कहा और बताया कि आप लोग सीखकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी करें। उन्होंने बताया कि किस तरह महिलाएं स्किल से सीखकर अपने जीवन में आगे बढ़ रही हैं तथा आत्मनिर्भर बन रही हैं।
जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के प्रभारी निदेशक संतोष दुबे ने अतिथियों को जन शिक्षण संस्थान भिण्ड की जानकारी दी एवं संचालित प्रशिक्षक केन्द्र का अवलोकन कराया। साथ ही उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से मिलवाया गया। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र सिंह, कु. अंजली शर्मा, लेखपाल हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिहं कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, रामवीर, प्रशिक्षिका श्रीमती मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, अख्तरी बेगम, सविता श्रीवास, मधू, रामजानकी, अवधेश, जहान्वी, नीतू बोहरे, नेहा व 42 प्रशिक्षक व प्रशिणार्थी उपस्थित हुए।

a

Related Articles

Back to top button