No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी मरीजों को पोषण किट का हुआ वितरित।

विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी मरीजों को पोषण किट का हुआ वितरित।

आज विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत निक्षय शपथ लेकर, टीबी मुक्त अभियान की रैली निकाली गई तथा उसके उपरांत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सीएमएचओ कार्यालय के अधिकारियों के सहयोग से टीबी मरीजों को फ़ूड बास्केट (पोषण किट) प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. यादव एवं जिला क्षय केंद्र प्रभारी डॉ. देवेश शर्मा जिला क्षय अधिकारी के नेतृत्व में किया गया।
डॉ. जे.एस. यादव ने मरीजों को फ़ूड बास्केट (निक्षय पोषण किट) प्रदान कर अभियान में अन्य समाजसेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों को साथ मिलकर आगे आकर टीबी मरीजों को पोषण सहायता प्रदान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आलोक शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ किशन राजावत, जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. आर.एस. कुशवाह, डॉ. प्रभात उपाध्याय, डीपीएम राजेश शर्मा, डीपीसी अवनीश दैपुरिया, प्रशांत भदौरिया, संजीवनी रक्तदान संगठन से बबलू सिंधी, रानू ठाकुर, रोमा शर्मा, सोनल जैन, रक्षा जैन, निशा पांडे समेत अन्य सदस्यों ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं अस्पताल स्टाफ भी मौजूद रहा।
सभी ने इस पहल की सराहना की और टीबी मरीजों के पोषण और देखभाल की जरूरत पर जोर दिया।
इस दौरान मरीजों को भुने चने, मूंगफली दाना, दालें, चावल, आटा एवं फल युक्त फ़ूड बास्केट वितरित की गई।
संगठन के सदस्यों ने इस नेक पहल को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया, ताकि समाज में जरूरतमंद मरीजों को निरंतर सहायता मिलती रहे और टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार किया जा सके।सीएमएचओ डॉ जे.एस. यादव ने जिला क्षय केंद्र के इस प्रयास की सराहना की।

a

Related Articles

Back to top button