यातायात पुलिस भिंड ने 15 दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन ना करने वालों से वसूला ढाई लाख रुपए का चालान।
यातायात पुलिस भिंड ने 15 दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन ना करने वालों से वसूला ढाई लाख रुपए का चालान।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा भिंड जिले में भी सड़क सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 15 दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान 8 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक चलाया जा रहा है। यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव ने बताया कि यातायात पुलिस ने नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए अब तक साडे 500 से अधिक लोगों पर ढाई लाख रुपए का समन शुल्क वसूला है। वहीं यातायात प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव ने जिले वासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि चार पहिया वाहन सीट बेल्ट लगाकर चलाएं और दोपहिया वाहन हेलमेट लगाकर चलाएं, साथ ही शराब पीकर वाहन ना चलाने की अपील की है और कहा है कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




