जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
नन्हे बच्चों ने कृष्ण और राधा के वेशभूषा में सजकर उत्सव को बनाया मनमोहक।
सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों/महाविद्यालयों में भी हुए कार्यक्रम।
छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र पर परिचर्चा एवं उनके जीवन से प्राप्त शिक्षाओं पर संगोष्ठी की गई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें नन्हे-नन्हे बालक बालिकाओं को श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा पहनाकर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल में मनाए जाने हेतु आज जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर नन्हे बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से रूबरू कराया गया।
नन्हे बच्चों को कृष्ण और राधा के वेशभूषा में सजाकर उत्सव को और भी मनमोहक बना दिया। नन्हे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा बचपन में दही हांडी से माखन चोरी की लीलाओं पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया।
इसी प्रकार जिले के सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित
विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा कृष्ण और राधा से संबंधित भजनों पर नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
शासकीय/अशासकीय विद्यालयों की छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जो भगवान कृष्ण के बचपन की लीलाओं से प्रेरित थी।




