No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

एक दिवसीय युवा संगम रोजगार, अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार मेला का हुआ आयोजन,73 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन।

एक दिवसीय युवा संगम रोजगार, अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार मेला का हुआ आयोजन,73 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन।

जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड के द्वारा एक दिवसीय युवा संगम (रोजगार मेला अप्रेंटिस मेला तथा स्वरोजगार मेला) का आयोजन दिनांक 23 अप्रैल 2025 को शासकीय पोलीटेक्निक कालेज परिसर लहार रोड भिण्ड में किया गया। मेले में कुल 86 आवेदकों ने पंजीयन कराया।
रोजगार मेला में आमंत्रित एक्सिस बैंक गुड़गांव द्वारा 09, एल०आई०सी० भिण्ड द्वारा 13, चैटमेट सिक्यूरिटी द्वारा 10, नौकरी फाइन डाट काम भिण्ड द्वारा 09, सावरिया वायो फर्टिलाइजस एण्ड
केमीकल्स द्वारा 12, एम.आर.एफ. गुजरात द्वारा 06, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात द्वारा 14 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। इस प्रकार कम्पनियों के द्वारा कुल 73 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया।

a

Related Articles

Back to top button