विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगाएं अलख -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी।

विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगाएं अलख -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी।
भिंड/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में जिला अधिकारी एवं निर्वाचन नोडल अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, एसडीएम भिण्ड, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले विधानसभा निर्वाचन में जिले का मतदान प्रतिशत कम रहा है इसलिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम एवं मतदान केन्द्र से संबंधित घर-घर जाकर संपर्क करके मतदाताओं को जागरूक करें। लोगों को मतदान का महत्व समझाएं और मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें। कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे।उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करवा कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं या नहीं चौक करवा लें। जिन मतदान केन्द्रों पर रैम्प अभी तक नहीं बने हैं वहां तत्काल रैम्प बनाए जाएं। जिन विभागों के कार्यालय, अधिनस्थ कार्यालय में मतदान केंद्र बनाए गए है सभी यह सुनिश्चित कर लें की सभी जगहों पर विद्युत कनेक्शन हो।




