हैण्डपंप एवं पेयजल समस्या संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु सम्पर्क करें,पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन।

हैण्डपंप एवं पेयजल समस्या संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु सम्पर्क करें,पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आगामी ग्रीष्मकाल में हैण्डपंप संधारण, पेयजल समस्या के तुरंत निराकरण एवं पेयजल व्यवस्था सुचारु बनाए रखने हेतु प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का निराकरण करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में विकासखण्ड स्तर पर पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया है।
जिसमें विकास खण्ड भिण्ड में के.एन. शर्मा (सहायक यंत्री) मो.नं. 6263632215, विकास खण्ड अटेर में सुधाकर मिश्रा (उपयंत्री) मो.नं. 9009032411, विकासखण्ड मेहगांव में जी.एस. भदौरिया (सहायक यंत्री) मो.नं. 9826333572, पवन कुमार (उपयंत्री ) मो.नं. 7509093702 विकास खण्ड गोहद में डी.एन. जाटव (सहायक यंत्री) मो.नं. 9826447723, कपिल कुमार कुशवाह (उपयंत्री ) मो.नं. 9977024451 विकास खण्ड लहार में बी.के. सगर (सहायक यंत्री) मो.नं. 7987451075, दीपक शाक्य (उपयंत्री) 9098545091, विकास खण्ड रौन में भारतभूषण याज्ञिक (उपयंत्री) मो.नं. 7987211206 हैण्डपंप एवं पेयजल समस्या से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु सम्पर्क करें।




