No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, विक्रय एवं अवैध परिवहन पर रोकथाम लगाने के संबंध में चलाया जा रहा अभियान।

जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, विक्रय एवं अवैध परिवहन पर रोकथाम लगाने के संबंध में चलाया जा रहा अभियान।

*आबकारी विभाग द्वारा कुल 35 पाव देशी मदिरा प्लेन/मसाला एवं 12 बोल्ट बीयर केन की गई जप्त*

*आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये*

कलेक्टर भिण्ड  संजीव श्रीवास्तव एवं संदीप शर्मा उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता संभाग ग्वालियर के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी महेश कुमार गौर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, विक्रय एवं अवैध परिवहन पर रोकथाम लगाने के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान वृत्त गोहद में संयुक्त दविश की गई, दविश के दौरान सरपंच ढ़ाबा पर अवैध 10 पाव देशी मदिरा प्लेन, 06 पाव देशी मदिरा मसाला आरोपी अंकुश सिंह द्वारा ढ़ाबे पर अवैध मदिरा विक्रय करते पाया गया साथ ही अन्य कार्यवाही में सोनू ढ़ाबा पर अवैध 15 पाव देशी मदिरा प्लेन, 04 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 12 केन बोल्ट बीयर आरोपी सुंदर कुशवाह को ढ़ाबे पर अवैध मदिरा विक्रय करते पाया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 35 पाव देशी मदिरा प्लेन/मसाला एवं 12 बोल्ट बीयर केन जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 4700/- रूपये लगभग है। आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) ए एवं 36ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी अनुक्रम में ढाबों होटलों पर सघन तलाशी/चैंकिग की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी वृत्त गोहद नरेन्द्र कुमार प्रजापति, आबकारी उपनिरीक्षक अजीत यादव, कृष्ण कांत शर्मा एवं आबकारी आरक्षकगण हरिओम शर्मा, अवधेश सिंह भदौरिया, उपेन्द्र सिंह चौहान, बृजेश कुमार, राहुल सिंह भदौरिया, जनक अर्गल उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button