ताजा ख़बरें
यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने चलाया जिले भर में चेकिंग अभियान।

यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने चलाया जिले भर में चेकिंग अभियान।
यातायात जागरूकता अभियान के तहत भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशन एवं यातायात प्रभारी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ऊमरी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों एवं बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर समझाइश भी दी जा रही है कि हेलमेट आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है, यातायात नियमों का पालन करें दुर्घटना से बचें।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।