ताजा ख़बरें
एसडीएम लहार ने बिना रॉयल्टी का ओवरलोड गिट्टी से भरा डम्फर किया जप्त।

एसडीएम लहार ने बिना रॉयल्टी का ओवरलोड गिट्टी से भरा डम्फर किया जप्त।
*जप्त वाहन पर खनिज नियमों के तहत होगी कार्रवाई*
एसडीएम लहार विजय यादव ने मिहोना बाईपास पर गुजरते समय ओवरलोड गिट्टी से भरे डम्फर को रुकवाकर वाहन चालक से रॉयल्टी संबंधी दस्तावेज मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किये गए।
एसडीएम लहार ने डम्फर को जप्त कर मिहोना थाने की अभिरक्षा में रखवा दिया है।
जप्त वाहन पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर खनिज शाखा कलेक्टर कार्यालय को भेजा गया है।




