ताजा ख़बरें
अजब भिण्ड के गजब लोग। सर्प ने काटा तो सर्प लेकर युवक पहुंचा अस्पताल।

अजब भिण्ड के गजब लोग। सर्प ने काटा तो सर्प लेकर युवक पहुंचा अस्पताल।
मामला भिंड जिले के मेहगांव कस्बे का है जहां पर नाली साफ करते समय युवक को सर्प ने काट लिया, लेकिन कमाल है अजब भिंड के गजब लोगों का, सर्प के काटने के बाद डरने की बजाय सर्प को एक डिब्बे में बंद करके जिला अस्पताल पहुंचा युवक और कहां डॉक्टर साहब देखो मुझे इसी सर्प ने काटा है मेरा इलाज करो, फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है,तो है ना अजब भिंड के गजब लोग।




