ताजा ख़बरें
आज जनपद पंचायत मेहगांव के पीछे मंत्री कार्यालय में मंत्री राकेश शुक्ला लगाएंगे जनससमया निवारण शिविर।

आज जनपद पंचायत मेहगांव के पीछे मंत्री कार्यालय में मंत्री राकेश शुक्ला लगाएंगे जनससमया निवारण शिविर।
नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री राकेश शुक्ला मेहगांव तहसील अन्तर्गत आने वाले वार्ड, ग्राम, मजरे एवं टोलो की जनससमयाऐं सुनेंगे।
जनपद पंचायत मेहगांव के पीछे मंत्री कार्यालय में आज 24 अगस्त 2024 शनिवार को प्रातः9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री राकेश शुक्ला विधानसभा क्षेत्र क्र.12 की केवल तहसील मेहगांव के अन्तर्गत आने वाले समस्त वार्ड, ग्राम, मजरे एवं टोलो में जनसमस्याऐं सुनेंगे और उनका निवारण करेंगे। उक्त लगने वाले जनसमस्या निवारण शिविर में संबंधित विभाग प्रमुख अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।




