ताजा ख़बरें
जिला दण्डाधिकारी ने एक शस्त्र लायसेंस किया निरस्त।
जिला दण्डाधिकारी ने एक शस्त्र लायसेंस किया निरस्त।
जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा राजा भैया पुत्र वैजनाथ सिंह गुर्जर निवासी कठवांहाजी थाना गोहद जिला भिण्ड का शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक भिण्ड से कहा कि शस्त्र मय लायसेंस तत्काल जमा कराया जाना सुनिश्चित कर प्रतिवेदन इस न्यायालय को भिजवाऐं।




