No Slide Found In Slider.
खेल

म०प्र० राज्य व्हॉलीबाल छात्रावास नरसिंहपुर वर्ष 2025-26 में प्रवेश हेतु बालक खिलाडियों का चयन 11 जुलाई 2025 को नरसिंहपुर में।

म०प्र० राज्य व्हॉलीबाल छात्रावास नरसिंहपुर वर्ष 2025-26 में प्रवेश हेतु बालक खिलाडियों का चयन 11 जुलाई 2025 को नरसिंहपुर में।

म.प्र.शासन, खेल और युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत जिला नरसिंहपुर में संचालित म.प्र.राज्य व्हॉलीबाल छात्रावास में वर्ष 2025-26 में प्रवेश हेतु 12 से 18 वर्ष तक के बालक खिलाडियों की प्रतिभा चयन का आयोजन दिनांक 11 एवं 12 जुलाई 2025 को व्हॉलीबाल कोर्ट स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में किया जावेगा।
उपरोक्त प्रतिभा चयन में भाग लेना चाहते हैं वह अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मूल निवासी/स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, खेल से संबंधित प्रमाण पत्र की मूल कापी एवं उनकी 02-02- छायाप्रति सहित निर्धारित तिथि व स्थल पर प्राथमिक प्रतिभा चयन कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
खिलाडी को आवास, भोजन एवं यात्रा व्यय स्वयं वहन करना होगा। अधिक जानकारी हेतु  शाकिर हुसैन, व्हॉलीबाल प्रशिक्षक नरसिंहपुर के मोबा.नं. 7000012706 पर संपर्क कर सकते हैं।

a

Related Articles

Back to top button