No Slide Found In Slider.
खेलब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विक्रम अवार्ड लेने वाले भिण्ड के पहले खिलाडी बनेंगे राजू भदौरिया

खेल विभाग भोपाल में खेल के अवार्ड की हुई घोषणा

भिण्ड। शिक्षा हो या खेल, भिण्ड बदल रहा है, हर क्षेत्र भिण्ड ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, तमाम कठिनाइयों से निकलकर के भिण्ड के युवा सुविधा विहीन वातावरण होने के बावजूद संघर्ष के बल पर अपनी पहचान राष्ट्रीय लेवल पर ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक बना रहे हैं।
इसी क्रम में एकलव्य अवॉर्ड लेने वाले राजू भदौरिया को अब मप्र सरकार विक्रम अवार्ड से सम्मानित करेगी। कई अंतर्राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले राजूसिंह भदौरिया को सीनियर प्रतियोगिताओं में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करके न केवल मेडल प्राप्त किए, बल्कि एशियन गेम्स में मप्र की ओर से क्वालीफाई करने वाले पहले खिलाडी होने का गौरव प्राप्त हुआ और इन्हीं कामयाबियों को देखते हुए अब विक्रम अवार्ड से नवाजे जाएंगे। इस कामयाबी में राजूसिंह भदौरिया अपनी माता कुसमा, पिता सुजान सिंह, भिण्ड से मार्गदर्शन करने वाले राधेगोपाल यादव और अपने मामा लोकेन्द्र सिंह के साथ-साथ विशेष रूप से अपने गुरू कैप्टन भागीरथ और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को श्रेय देते हैं। राजू भदौरिया वर्तमान में भारत सरकार की ओर से फ्रांस में जाकर के एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने जी तोड मेहनत करके भारत के लिए एशियन गेम्स में घुडसवारी में मेडल प्राप्त करना चाहते हैं। राजू की इस कामयाबी के लिए राधेगोपाल यादव, रामानंद सोनी, गगन शर्मा, राहुल यादव भूरे, प्रमोद गुप्ता, रामबाबू कुशवाह, बृजबाला यादव, संजय पंकज सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी।

a

Related Articles

Back to top button