Breaking News
पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल स्पर्धा में ओलम्पस अकादमी के प्रतिभावान अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल सिंह विमल को शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर भिंड एसपी डॉ असित यादव ने दी शुभकामनाएं।
“पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल स्पर्धा” में ओलम्पस अकादमी के प्रतिभावान अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल सिंह विमल ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष युगल वर्ग में “विजेता’ तथा एकल वर्ग में “उप-विजेता” का खिताब जीतकर जिला भिण्ड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव ने शुभकामनाएँ दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।




