मेडिकल की आड़ में क्लीनिक चला रहे डॉक्टर ने बीमार 19 वर्षीय लड़की को लगाया इंजेक्शन हुई मौत, परिजनों ने लगाया आरोप।

मेडिकल की आड़ में क्लीनिक चला रहे डॉक्टर ने बीमार 19 वर्षीय लड़की को लगाया इंजेक्शन हुई मौत, परिजनों ने लगाया आरोप।
मामला भिंड जिले के गोरमी कस्बे का है जहां परीजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी 19 वर्षीय लड़की शिवानी की तबीयत खराब होने पर उसका पिता अनिल इलाज के लिए गोरमी कस्बे के कब्रिस्तान रोड मां पीतांबरा मेडिकल पर ले गए, जहां मेडिकल संचालक रोमी नरवरिया जो मेडिकल की आड़ में फर्जी डॉक्टर बनकर क्लीनिक भी चला रहा था, वो शिवानी का इलाज करने लगा और इलाज के दौरान उसने एक इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद शिवानी के पिता उसे घर लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसे चक्कर आने लगे तब वापस मेडिकल पर लेकर पहुंचे तो मेडिकल संचालक रोमी नरवरिया बोला कि इन्हें ग्वालियर ले जाओ और लड़की का पिता उसे लेकर मेहदोली तक पहुंचा तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
*परिजन शिकायत के लिए पहुंचे थाना!*
जानकारी अनुसार शिवानी की मौत के बाद परिजन शव लेकर मेडिकल पर पहुंचे जंहा सूचना मिलने पर मौके पर गोरमी पुलिस भी पहुंची तो लड़की के पिता ने मेडिकल संचालक पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद मृतिका के परिजन थाने पर पहुंच गए जहां थाना प्रभारी ने कहा है कि इलाज के दौरान लड़की की मौत का मामला सामने आया है, फरियादी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, और म्रतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।




