No Slide Found In Slider.
Breaking News

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध हथियार व हथियार बनाने वाला सामान बरामद, पांच आरोपी भी गिरफ्तार।

अवैध हथियारों पर कडाई से अंकुश लगाने की विशेष मुहिम जारी”

जिलें में अवैध हथियार निर्माण एवं अंतर्राज्जीय तस्कर गैंग हथियारों सहित 05 आरोपी गिरफ्तार, उल्लेखनीय सफलता।

थाना मौ एवं थाना मेहगावं क्षेत्र के बीच (ग्राम रूपावई) में चल रही अवैध हथियार की फैक्ट्री पर हुई कार्यवाही।

50,000 रुपये महीना पर कट्टे बनाने के लिए लाए थे उ०प्र० से कारीगर।

अवैध हथियारों में 09 कट्टे (315 बोर),03 कट्टे (32 बोर) इस प्रकार 12 देशी कट्टे एवं एक होण्डा साईन मोटर सायकिल पुलिस द्वारा जप्त ।

अवैध हथियार फैक्ट्री का नेटवर्क हुआ ध्वस्त ।

दीपावली के त्यौहार पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक की पहल पर आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड/अवैध हथियार एवं अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त और तस्करी के मामलों में सटीक एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके संबंध में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर एवं अनुविभागीय अधिकारी अटेर रविन्द वास्कले के मार्गदर्शन में थाना बरोही एवं अन्य थानों एवं तकनीकी सहायता हेतु सायवर सेल की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी।

घटना का विवरण:-

दिनांक 21.10.25 को थाना प्रभारी बरोही उ०नि० अतुल भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अमलेंडी तिराहे पर काले व लाल रंग की होण्डा साईन मोटर सायकिल से है जो एक बैग टांगे हुए है जिसके अन्दर अवैध हथियार है जो बैचने के लिए जा रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान अमलेडी तिराहे पर पहुँचें तो एक व्यक्ति मोटर होण्डा साईन सायकिल न० एमपी 06 एमजी 1761 पर बैठा हुआ दिखाई दिया जो पीठ पर एक बैग टांगे हुआ था मौजूद पुलिस टीम के द्वारा घेरकर पकड लिया गया तथा नाम व पता पूछने पर थाना मेहगावं क्षेत्र का होना बताया गया और बैग की तलाशी लेने पर 01 देशी कट्टा (32 बोर), 03 देशी कट्टे (315 बोर) तथा 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर के इस प्रकार कुल 04 देशी कट्टा बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना बरोही में अपराध क० 97/25 धारा 25 (1-एए) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अपराध के सम्बन्ध में गठित पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर गिर० आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके दो साथी मिलकर अपने अन्य तीन साथियों के साथ ग्राम रुपावई में एक घर तथा खेत पर बने कुए की तिवरिया पर कट्टे की फैक्ट्री चलाते थे तथा जगह उपलब्ध कराने वालो को 20,000/- रुपये महीना किराया तथा उ०प्र० से 50,000 रुपये महीना पर हथियार बनाने हेतु करीगर लाए थे पकडे गए आरोपी द्वारा बताया गया कि कट्टे बनाने का सामान वह अपने साथियों के साथ इटावा, मैनपुरी व ऐटा (उ०प्र०) से अलग-अलग दुकानों से फुटकर में खरीदते थे दीपावली से पहले फैक्ट्री पर कुल 22 देशी कट्टे बनाए गए थे जिनमें कुछ क‌ट्टे 32 बोर एवं कुल कट्टे 315 बोर के बनाए गए थे। गिर० आरोपी के हिस्से में 17 क‌ट्टे तथा अन्य साथी के हिस्से में 05 कट्टे आए थे जो अभी जेल में है जिसका पीआर लेकर अन्य कट्टो की बरामद की जावेगी। पकडे गए आरोपी द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री से बने 04 कट्टे पकडे जाने पर बरामद हुए तथा पूछताछ के बाद कुल 07 कटटे (05-315 बोर, 02-32 बोर) जो कुए की तिवरिया पर रखे है बरामद किए गए तथा पकडे गए आरोपी द्वारा बचे हुए 05 कट्टे अलग-अलग व्यक्तियों को 9000 रुपये प्रति नग के हिसाब से बेचे थे। खरीदने वाले व्यक्तियों में से 03 आरोपियों को गिर० किया गया है तथा एक कट्टा बरामद किया गया है बचे हुए अन्य आरोपियों की गिर० एवं बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।

उक्त पकडी गई फैक्ट्री में हथियार बनाने वाले दोनो कारीगर थाना किसनी, मैनपुरी (उ०प्र०) से बुलाए गए थे जिनके ऊपर उ०प्र० में भी कई अपराध पंजीबद्ध है जो अभी फरार है जिनकी गिर० हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा उचित ईनाम की घोषणा की गई है।

पूर्व में भी भिण्ड पुलिस द्वारा जिलें में अवैध हथियारों के मामलों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। इसी वर्ष थाना देहात अंतर्गत डिडी बीहड़ एवं बिजपुरी के बीहड़ क्षेत्र में हथियारों की फैक्ट्री के साथ 06 आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

पकड़ी गई अवैध हथियार की फैक्टी एवं आरोपियों से जप्त मशरूका का विवरण :-> 12 देशी कटटे तथा 03 जिन्दा राण्उड (09 कट्टे 315 बोर, 03 कट्टे 32 बोर)

> हथियार बनाने में प्रयुक्त सामान (05बनी हुई वैरल. 16 बडी वैरल, 11 छड वट बनाने वाली.02 सडसी, 01 डिल मशीन, 02 फनर, 08फनर पत्ती, 04 हथोंडे, 13 गिराईडर के पत्ते 01 वट बनाने की लकडी, 01 लोहे की जाली. 01 ब्लोबर मशीन एवं हथियार निर्माण अन्य सामग्री)

> एक होण्डा साईन मोटर सायकिल न० एमपी 06 एमजी 1761 |

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक शिवप्रताप राजावत, उ०नि० अतुल भदौरिया, उ०नि० वैभव तोमर, उ०नि० विवेक प्रभात, स०उ०नि० सत्यवीर सिहं, राउनि बाबू सिंह जादौन, प्रआर० प्रमोद पाराशर, प्रआर० महेश कुमार, प्रआर० त्रिवेन्द्र, प्रआर मयंक दुबे, प्रआर०सतेन्द्र यादव, आर आनन्द दीक्षित, आर० राहुल यादव, आर मायाराम, आर० पवन यादव, आर० हरपाल, आर प्रशान्त नरवरिया, आर० विशाल यादव, आर विकास चौहान, आर०राहुल शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button