राष्ट्रीय बौद्ध महासभा ने भिंड में राष्ट्रपति एवं बिहार के मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।
राष्ट्रीय बौद्ध महासभा ने भिंड में राष्ट्रपति एवं बिहार के मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।
महाविहार बोद्ध गया का प्रबंधन बीटीएमसी एक्ट 1949 निरस्त कर गैर बोद्धों से मुक्त कराने की मांग।
अपनी मांगों को लेकर बौद्ध भिक्षुओं के साथ राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष आर के बौद्ध एवं यशवंत पटवारी ने राष्ट्रपति एवं बिहार के मुख्यमंत्री के नाम भिंड में अपर कलेक्टर एल के पांडे को ज्ञापन सोंपा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि विश्व के बौद्धों का सबसे प्रमुख केन्द्र महाबोधि महाविहार देश-विदेश के करोंड़ो बौद्ध अनुयायियों की श्रद्धा का सबसे बड़ा केन्द्र है। उन सभी की भावनाएं महाबोधि महाविहार से जुड़ी हुई है। बौद्ध गया में देश के लाखों अनुयायियों द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन में सक्रिय भाग लिया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय बौद्ध महासभा द्वारा 10 मार्च 2025 को देश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिए गए थे। जिसमें महाविहार को बीटीएमसी एक्ट 1949 निरस्त कर गैर बौद्धों से मुक्त कराने की मांग की गई है। यशवंत पटवारी ने कहा कि देश विदेश के करोड़ों बौद्धों की न्यायोचित मांग बी.टी.एम.सी. एक्ट 1949 निरस्त कर महाबोधि महाविहार बौद्ध गया का प्रबंधन पूर्णतया बौद्धों को सौंपा जाए।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




