No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने दिखाई दो शव वाहन को हरी झण्डी, जिले को मिले दो शव वाहन।

कलेक्टर ने दिखाई दो शव वाहन को हरी झण्डी, जिले को मिले दो शव वाहन।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.एस. यादव के द्वारा शव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित शासकीय संस्थाओं में रोगों अथवा दुर्घटना पीड़ित के उपचार के दौरान मृत्यु उपरांत मृतक को निवास स्थल/श्मशान घाट तक निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से शव वाहन सेवा का संचालन किया गया है, जिसके तहत जिले को दो शव वाहन उपलब्ध कराये गये हैं।
डॉ देवेश शर्मा, जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल 108 एंबुलेस वाहन को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त सेवा का उपयोग शासकीय संस्थानों में हुई मृत्यु के प्रकरणों में एवं जिले की सीमा के अंदर किया जावेगा। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ आर.एन. राजौरिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, डीपीएम डॉ अवधेश सोनी उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button