धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य
रावतपुरा धाम सरकार पर छात्रों का हुआ उपनयन संस्कार

भिण्ड। लहार क्षेत्र के प्रसिद्ध रावतपुरा धाम पर चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर रावतपुरा सरकार में संस्कृत विद्यालय के 71 छात्रों का उपनयन संस्कार वैदिक विधि से संपन्न हुआ एवं रावतपुरा सरकार के महंत श्री रविशंकर महाराज द्वारा समस्त छात्रों को दीक्षा संस्कार भी दिया गया। यगोपवित संस्कार का वैदिक विधि से पूजन करवाया कराया गया। इसके पश्चात देवेन्द्र मिश्रा, वेदाचार्य शैलेश द्विवेदी, व्याकरणचाय विवेक शर्मा, अनिल शर्मा ने छात्रों का जनेऊ संस्कार, दीक्षा संस्कार के महत्व के बारे में छात्रों को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य के साथ छात्रों के माता-पिता भी शामिल हुए।




