गोरमी पुलिस ने चोरी गई लूना व एक रियल मी कंपनी का मोबाईल को किया बरामद 03 आरोपी किये गिरफ्तार।

गोरमी पुलिस ने चोरी गई लूना व एक रियल मी कंपनी का मोबाईल को किया बरामद 03 आरोपी किये गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन में एवं अतिः पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मेहगांव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना गोरमी पुलिस द्वारा चोरी गयी लुना व एक मोबाईल किया बरामद ॥3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
दिनांक 24.01.25 को फरियादी राजेन्द्र दास पुत्र सूरत राम थापक उम्र 52 साल नि. वार्ड 08 गोरमी ने थाना पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी TVS XL100 रजिस्ट्रेशन नम्बर MP30 MW 7217 लूना को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर से अप.क्र. 26/25 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात चोर एवं चोरी गये माल की तलाश में मुखबिरों को एक्टिव किया गया।
दिनाक 05.08.25 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति चोरी का मोबाईल बेचने के लिये गोरमी बाजार में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर उक्त व्यक्ति को राउण्डअप किया गया एवं मोबाईल का बिल तथा कागजात मांगे गये जो पेश नहीं कर सका संदेह के आधार पर उक्त मोबाईल के संबंध में पता लगाया तो उक्त मोबाईल रीयल भी कंपनी का जिसका आईएमआई नबर 864023054053270 है जो थाना गोरमी के अप.क्र. 26/25 में चोरी होना पाया गया आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं सख्ती से पूछताछ किया तो दिनांक 21.01.25 को टीवीएस कपनी की लूना रजिस्ट्रेशन नम्बर MP30 MW 7217 व रीयल मी कंपनी का मोबाईल को चोरी करना बताया। तथा आरोपी ने बताया कि उसने लूना को खोलकर पार्ट्स को दो कबाडियो को अलग अलग बेच दिया है। कवाडियों के दुकानों पर दबिश देकर लूना के पार्ट्स जप्त किये गये। एवं माल खरीदने वाले उक्त दोनो आरोपियो को धारा 317(2).238 बीएनएस का मुल्जिम बनाया गया। गिरफ्तारशुदा तीनो आरोपियो को न्यायालय में जेआर पर पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को जेल भेजा गया।
सराहनीय भूमिका -उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उनि ध्यानेन्द्र सिंह यादव.का.प्र.आर.1027 प्रदीप कैन, आर. 1271 सूरज, आर. 470 रंजीत सिंह, आर. 915 शेलेन्द्र, आर. 905 योगेन्द्र सिंह, आर. 735 देवेन्द्र, आर. राहुल यादव सायबर सेल भिण्ड की सराहनीय भूमिका रही।




