No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

चौकी झाँकरी थाना मौ के द्वारा बलात्संग के प्रकरण मे फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को जयपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार।

चौकी झाँकरी थाना मौ के द्वारा बलात्संग के प्रकरण मे फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को जयपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार।भिण्ड दिनांक – 09.01.2025 पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ.असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन एवं एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन मे थाना मौ के प्रकरण मे फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को चौकी झाँकरी थाना मौ के द्वारा गिरफ्तार काय गया। पुलिस अधीक्षक भिण्ड के द्वारा चलाये जा रहे धरपकड के अभियान के तहत थाना मौ के अपराध क्रमांक 266/2024 धारा 376,354 (ग), 294,506 भादवि 3 (1) (W) (II),3(2) (V) एससीएसटी एक्ट 66 ई आईटी एक्ट मे फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किये जाने हेतु एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम प्रभारी उनि. विवेक प्रभात चौकी प्रभारी झाँकरी के द्वारा मय फोर्स के द्वारा दबिश दी जाकर ईनामी आरोपी को जयपुर राजस्थान से दिनांक 09.01.2025 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।सराहनीय भूमिका निरी. डॉ. संतोष यादव थाना प्रभारी थाना मौ, उनि. विवेक प्रभात चौकी प्रभारी चौकी झाँकरी, प्रआर. 384 इरशाद आर 150 देवेन्द्र यादव, आर 863 गिर्राज कौशल, आर 779उमाशंकर, आर. 1193 महेश यादव ।थाना एण्डोरी -आर. 1255 नीरज अंजौरिया ।सायबर सेल – सउनि. सत्यवीर सिंह, प्रआर. 566 महेश, आर 637 राहुल यादव, आर 281 आनंद दीक्षित

a

Related Articles

Back to top button