ताजा ख़बरेंराज्य
हम करें, आप करें सभी मिलकर स्वस्थ शरीर के लिए योग करें – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।

हम करें, आप करें सभी मिलकर स्वस्थ शरीर के लिए योग करें – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।
योग दिवस के पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो हलासन, मयूरासन, शीर्षासन और बकासन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आज सुबह रोज़ाना की तरह अपने दिन की शुरूआत योग कर की।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने योगासन करते हुए सभी से रोजाना योग करते की अपील की है।मुख्यमंत्री की दिनचर्या में शामिल है योग।




