गोहद जनपद में पंचायत उन्नति समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

गोहद जनपद में पंचायत उन्नति समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर के तत्वाधान में जनपद पंचायत गोहद के सभागार में pal 1.0 पंचायत उन्नति सूचकांक का विमोचन (पुरुष्कार वितरण एवं सम्मान समारोह) का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा शीर्ष 20 ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूम में कालीचरन सिंह तोमर अध्यक्ष जनपद पंचायत गोहद उपस्थित रहे। सुनीता दण्डौतिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर सुनीता दण्डोतिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया कि जनपद पंचायत गोहद की सर्वश्रेष्ट प्रथम ग्राम पंचायत बडैरा (गोहद) जिसने जिला स्तर पर 5 वां स्थान प्राप्त किया है।
उन्होने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ग्राम पंचायतें 2.0 की ओर बेहतर प्रयास करेंगी और श्रेष्ट स्कोर अर्जित करेंगी। प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर से मास्टर ट्रेनर्स आर.डी. कतरौलिया, अंगदसिंह यादव एवं विवैकै रजक ने बताया कि सतत विकास के 17 लक्ष्यों के कियान्वयन के आधार पर 9 थीम जैसे आत्म निर्भर पंचायत, जल की प्रचुरता पंचायत महिला हितेषी पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव एवं अन्य विषयों को समाहित किया गया है। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान से ब्लॉक कार्डीनेटर गौरव यादव, लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारी सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे।




