कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपदवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपदवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे, समस्त जनपद सीईओ, सब इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भिण्ड द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे अमृत सरोवर, खेत तालाबों, डगवेल रिचार्ज, जीर्णोद्धार के कार्यों की जनपदवार समीक्षा करते हुए खेत तालाबों की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने खेत तालाब के कार्य में प्रशासनिक स्वीकृति होने के बाद जियो टैगिंग कर मस्टर निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि खेत तालाब एवं डगवेल रिचार्ज के कार्य फील्ड पर दिखें, केवल आंकड़ों में ही सीमित ना रहें।
उन्होंने कहा कि किसानों को खेत तालाब बनाने के लिए प्रेरित करें, साथ ही इच्छुक किसानों के खेत में तालाब बनवाएं, जिससे किसान उन्नत खेती की ओर अग्रसर हो सकें और मछली पालन आदि कार्य करके कम खर्चे में अधिक आय अर्जित कर सकेंगे।
उन्होंने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित कर कहा कि दिए गए टारगेट अनुसार कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।




